जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के झूलन-पकरिया में कैप्सूल वाहन पलट गया. इससे कैप्सूल वाहन में सवार एक शख्स घायल हुआ है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त कैप्सूल वाहन में चालक और 1 अन्य शख्स सवार था.
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के लहौद के रहने वाले राजेन्द्र पटेल, कैप्सूल वाहन में लिफ्ट लेकर अकलतरा ब्लॉक के तरौद गांव आ रहा था, तभी झूलन पकरिया में कैप्सूल वाहन पलट गया. इससे राजेन्द्र पटेल घायल हो गया और उसे 108 एम्बुलेन्स के चालक शैलेन्द्र दिवाकर, सहयोगी दिनेश कुमार कैवर्त की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल शख्स की इलाज जारी है.