JanjgirChampa Big News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, दोनों पक्षों के 23 आरोपी गिरफ्तार, महिला सरपंच और उसका पति भी शामिल, पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था, जानिए गिरफ्तार आरोपियों के नाम…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के झपेली गांव में छेरछेरा त्योहार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. आरोपियों में एक पक्ष के 13 तो दूसरे पक्ष के 10 आरोपी शामिल हैं, वहीं आरोपियों में 2 नाबालिग भी है. साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों में महिला सरपंच और उसका पति भी शामिल है. पुलिस के द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश की जा है.दरअसल, 6 जनवरी को छेरछेरा त्योहार के दिन पुरानी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया. सामान्य झगड़ा कुछ ही देर में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और दर्जन भर लोग घायल हो गए. दो लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया था. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आज पुलिस ने 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिसमें 2 नाबालिग भी हैं और आरोपियों में एक पक्ष के 13, वहीं दूसरे पक्ष के 10 आरोपी के नाम शामिल है. अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : साइबर टीम की कार्रवाई पर उठे सवाल, रकम जब्ती के मामले ने तूल पकड़ा, SP ने चाम्पा SDOP को जांच के निर्देश दिए, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, ये है पूरा मामला...

एक पक्ष के आरोपी –
01 नंदकुमार कश्यप 02 नंदलाल कश्यप 03 पारस नाथ कश्यप 04 श्रीमती बृहस्पति कश्यप 05 दिपक कश्यप 06 नीरज कश्यप 07 शिवपाल कश्यप 08 श्रीमती बती बाई कश्यप 09 पदुम कश्यप 10 लेखपाल कश्यप 11 प्रकाश कश्यप
( विधि से संघर्षरत 02 बालक )

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

दूसरे पक्ष के आरोपी –
1. दिनेश कश्यप 02 महेंद्र कश्यप 03. रमेश कश्यप 04.मालिकराम कश्यप 05 भोलूराम कश्यप 06: गर्जनलाल कश्यप 07 बजरंग कश्यप 08. सरस्वती बाई कश्यप 09. खुशी बाई कश्यप 10. पार्वती बाई कश्यप

error: Content is protected !!