जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में बकरा की चोरी करने के नियत से घर में घुसने वाले आरोपी अजय खूंटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, बलौदा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 06 जनवरी की रात्रि में नींद खुलने पर घर से बाहर आई तो देखा कि कुरमा गांव के अजय खूंटे, घर की बाड़ी को तोड़कर किचन में छिपा हुआ है. महिला आरोपी को देखकर डर गई और चिल्लाने लगी.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित
आवाज सुनकर महिला के ससुर आए और अजय खूंटे को पकड़ लिया. इसके बाद पता चला कि आरोपी अजय खूंटे, बकरा की चोरी करने के लिए घुसा है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.