जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को शासकीय आया की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 अगस्त 2014 को 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी व्यक्ति को कोरबा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला आशा देवी आदित्य ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोरबा के रहने वाले नितिन कुमार मसीह ने शासकीय आया के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख रुपए लिया था, जिसका लेन-देन के संबंध में 12 अगस्त 2014 को दो गवाहों के समक्ष रजिस्टर्ड इकरार नामा करवाया और नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस करने की बात बोला गया था. आशा देवी आदित्य के द्वारा पैसा मांगने पर आरोपी व्यक्ति ने पैसा वापस नहीं किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार मसीह निवासी मुड़पार वार्ड नंबर 26 चौकी मानिकपुर सिटी कोतवाली कोरबा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.