JanjgirChampa Suicide Attempt : मनपसंद बाइक नहीं दिलाने पर ITI के छात्र ने किया जहर का सेवन, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव क्षेत्र के झर्रा गांव में मनपसंद बाइक नहीं दिलाने पर आईटीआई के छात्र विनय सूर्यवंशी ने जहर का सेवन कर लिया है. जहर सेवन के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचे हैं और उसका इलाज चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

मिली जानकारी के अनुसार, छात्र विनय सूर्यवंशी के परिजन ने बताया कि कल विनय के लिए उन्होंने बाइक खरीदी थी, लेकिन विनय को वह बाइक पसंद नहीं आई और तैश में आकर आईटीआई के छात्र विनय ने जहर का सेवन कर लिया. घटना के बाद परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और जहां उसका इलाज जारी है.

error: Content is protected !!