Press "Enter" to skip to content

JanjgirNews : विद्यार्जन के समय स्वयं को उपहार देने का अवसर है, उस समय स्वयं को योग्यता का उपहार देना चाहिए : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा. ’’उपहार का जमाना है, विद्यार्थी अपने आप को योग्यता रूपी उपहार दे’’ उक्त बातें अघोराचार्य बाबा किनाराम विद्यापीठ जांजगीर के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने बच्चों से आव्हान करते हुए कहा कि पिता को उचित आदर देनी चाहिए, माता को ऐसी उपलब्धि जिस पर मां हम पर गर्व कर सके, मित्र को हृदय मे स्थान देनी चाहिए और विद्यार्जन के समय स्वयं को उपहार देने का अवसर है उस समय स्वयं को योग्यता का उपहार देनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : खरौद में तेज बारिश की वजह से गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला, मार्ग रहा बन्द

स्कूल में विशेष रूप से श्रेष्ठ अभिभावक का पुरुष्कार आशीष साहू वरुणा साहू और श्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार वेदिका मेरावी को दिया गया, तत्पश्चात् विद्यार्थियों के द्वार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती श्वेता रघुवीर सिंह , प्राचार्य रघुवीर सिंह, अजय निर्मलकार राकेश कहरा सुरेश सिंह सुमन सिंह ख़गेश कुमार विनोद तुला बारीक आशीष कुमार एवं अभिभावक गण उपस्थित थे

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident : दशगात्र में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी अनियंत्रित होकर में गिरे, दोनों को आई गंभीर चोट, नवागढ़ क्षेत्र का मामला

Related posts:

इसे भी पढ़े -  Champa Fraud Arrest : नगर पालिका चांपा में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रूपए की ठगी करने वाली महिला लिपिक को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया
error: Content is protected !!