अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत ध्वजारोहण स्तंभ एवं वृक्षों की देखरेख एवं जल सिंचाई का कार्य किया गया। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के पी कुर्रे के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में सभी विद्यार्थियों को जागरूक होना और घर, परिवार में भी इसकी जानकारी प्रचार करने को कहा गया। मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाये “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” शपथ दिलाया गया ।जिसमे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण शामिल हुए जिसमे प्रो. डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रो. डॉ. अरविन्द कुमार जगदेव, प्रो. आशीष दुबे, प्रो. मनोज शायर, प्रो. रवि खुटे, प्रो. हेमंत चंद्राकर, प्रो. सुश्री दीप्ति राठौर, प्रो. कविता वर्मा उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ज्योति प्रकाश यादव, रुपनारायण, रजनी पात्रे, रूचि पाण्डेय, दीप्ति दिवाकर, दीपक कुमार,ममता,प्रीति,विद्या मनीषा,शीला,निशा,राजेश्वरि,चेतन,राकेशसहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।