अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

सक्ती: अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा 12 जनवरी 2023 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याताओं ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप में सक्ती विधानसभा के NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद दिनकर, उमेश राठौर (युवा कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा सक्ती), पंकज यादव (पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस सक्ती ) उपस्थित थे।



 

 

 

 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डॉ. अमित कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन मे स्वामी विवेकानंद के दस बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है, जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होंगी आदि बातो पर अपना विचार प्रकट किए।

 

प्रो. डॉ.अरविन्द कुमार जगदेव ने अपने सम्बोधन मे कहा की स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ एवं उनका मृत्यु 4जुलाई 1902 को हो गया। वेदांत के व्याख्याता एवं प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त थे उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।

 

प्रो. आशीष दुबे ने अपने सम्बोधन मे कहा की मन के हारे हार है और मन के जीते जीत है यहाँ कविता के माध्यम से प्रोसाहित किया गया।

 

रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार ने अपने उधद्बोधन में कहानी के माध्यम से कहा की उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्ति नहीं कर लेते है, यह कहते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ दिया।

 

 

प्रो. मनोज शायर ने युवा सक्ति की क्रियाशीलता के जानकारी दी, प्रो. रवि खुटे ने विवेकानंद जी के जीवनी के बारे मे जानकारी प्रदान किया गया। प्रो. हेमंत चंद्राकर ने कहा की किसी इन्सान के अन्दर मौजूद गुणो से ही उसका व्यक्तित्व बनता है इसमें आत्मविश्वास बहुत ही आवश्यक है युवा पीढ़ी में इस गुण का होना बहुत जरुरी है क्युकी उनका भविष्य सामने होता है। प्रो. दीप्ति राठौर ने कहा की टेक्नोलॉजी के चलते युवाओं में बौद्धिक विकास के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया।

 

बीएससी द्वितीय वर्ष के प्रीति एवं ममता द्वारा”” उठो जवान उठो “” गीत की प्रस्तुति दी और त्रांशी राठौर बीएससी द्वितीय वर्ष के द्वारा युवा को देश की रीढ़ की हड्डी कहकर युवा को देश की विकास में अपना योगदान देने में सहयोग की भावना रखने पर जोर दिया।

 

इस कार्यक्रम मे मंच संचालक ज्योति प्रकाश यादव एवं रूचि पाण्डेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे स्वयंसेवक रुपनारायण, रजनी, मनीष, बृजमोहन, शिव साहू, करन साहू, महावीर, ऋषि, ट्रांशी, दीप्ति दिवाकर सहित समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!