Sakti Accident : सक्ती क्षेत्र के नाला में ट्रक गिरा, मौके पर लगी लोगों की भीड़, इसलिए हुआ हादसा…

सक्ती. सक्ती के कोतरी नाला में प्लाई से भरा ट्रक गिर गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई है. मामले में प्रशासन और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि सड़क तो चौड़ी बना दी गई है, लेकिन नाले का पुलिया अब तक संकरा है, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है और आए दिन इस जगह पर सड़क दुर्घटना हो रही है.



इसे भी पढ़े -  Korba Protest : व्यवसायियों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों के पानी से स्नान किया, बदहाल सड़क को जताया विरोध, प्रशासन को जगाया...

मिली जानकारी के अनुसार, प्लाई से भरा ट्रक चाम्पा से सक्ती की ओर आ रहा था. सड़क चौड़ी होने की वजह से ट्रक रफ्तार में था और ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ कि पुलिया संकरा है. इसके बाद ट्रक, नाला से नीचे गिर गया.

आपको बता दें कि कोतरी नाला का पुलिया संकरा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!