Sakti Accident : सक्ती क्षेत्र के नाला में ट्रक गिरा, मौके पर लगी लोगों की भीड़, इसलिए हुआ हादसा…

सक्ती. सक्ती के कोतरी नाला में प्लाई से भरा ट्रक गिर गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई है. मामले में प्रशासन और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि सड़क तो चौड़ी बना दी गई है, लेकिन नाले का पुलिया अब तक संकरा है, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है और आए दिन इस जगह पर सड़क दुर्घटना हो रही है.



इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

मिली जानकारी के अनुसार, प्लाई से भरा ट्रक चाम्पा से सक्ती की ओर आ रहा था. सड़क चौड़ी होने की वजह से ट्रक रफ्तार में था और ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ कि पुलिया संकरा है. इसके बाद ट्रक, नाला से नीचे गिर गया.

आपको बता दें कि कोतरी नाला का पुलिया संकरा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया, 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आदेश जारी किया, आदेश में ये लिखी बड़ी बात... पढ़िए...

error: Content is protected !!