सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के किसान के खेत से मोटर पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों के साथ 1 खरीददार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 07 मोटर पंप जब्त किया है. मामले में हसौद पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसौद के हेमेंद्र खटर्जी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी खेत में सिंचाई करने के लिए 1HP पंप लगी है, उसकी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.
मुखबिर से सूचना मिली कि धमनी गांव के अमृत लाल बंजारे, विष्णु प्रसाद खूंटे मोटर पंप की चोरी कर अपने पैरावट में छुपाकर रखा है, जिस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं सोनादह के रहने वाले खरीददार रूपनारायण कुर्रे से 2 मोटर पंप जब्त किया गया. तीनों आरोपियों से कुल 07 मोटर पंप जिसकी कीमत 82 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त लोहे का आरी पत्ती को जब्त कर गिरफ्तार किया है.
मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी अमृत लाल बंजारे, विष्णु प्रसाद खूंटे, रूपनारायण कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.