Sakti News : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक सकर्रा गांव में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चंद्रपुर विधायक रामकुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.



रक्तदान शिविर में मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंची हुई थी. शिविर में लगभग 103 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें प्रशस्थि पत्र देकर सम्मान किया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रामकुमार यादव ने भी रक्तदान किया.

यहां विधायक रामकुमार यादव ने रक्तदान शिविर आयोजन के लिए युवा कांग्रेस के सदस्यों को धन्यवाद देते कहा कि आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर लोगों के हित एवं गरीबों के सेवाभाव के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, यह सराहनीय प्रयास है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

इस दौरान जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी लहरे, जैजैपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण चंद्रा, कांग्रेस नेता अयोध्या भारद्वाज, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक स्वर्णकार, मालखरौदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले, सकर्रा गांव की सरपंच पदमा दुलेश्वर बरेठ, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्रा, जिला विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा, विधायक मीडिया प्रभारी सत्या चंद्रा, आयुष अग्रवाल, भीषमदेव भारती, तारकेश्वर बरेठ, हेमकुमार यादव, दिलीप चंद्रा, परमानंद बारेठ, कैलाश बारेठ, भूनेश चंद्रा, गौतम मनहर, दुर्गेश चंद्रा, लव चंद्रा, प्रांजल चंद्रा, लकेश्वर महंत, भरत चंद्रा, उपेंद्र चंद्रा, ललित यादव, कोमल चंद्रा, रूपेश चंद्रा, सुनील पंडा, सुरेश महिलांगे, कपिल दत्त शर्मा, अशोक यादव, अंशु अग्रवाल समेत लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

error: Content is protected !!