सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के दर्राभांठा गांव में श्री जयराम सेवा धर्म संस्थान के द्वारा कंबल का वितरण किया गया.



इस बीच समर्थ जनकल्याण समिति की अध्यक्ष एवं जैजैपुर जनपद की पूर्व अध्यक्ष जानकी सत्यनारायण चंद्रा के कहा कि दर्राभांठा गांव में श्री जयराम सेवा धर्म संस्थान के द्वारा 250 ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया है.
इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए हर किसी को आगे रहना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा, ईश्वर की सेवा मानी जाती है. इसी के तहत गरीबों को कम्बल वितरण किया गया, इसके बाद बड़ी आत्मीय खुशी हुई.



