Jio ने अपने पहले 5G डेटा पैक को लॉन्च कर दिया है. इस तरह जियो 5G स्पेसिफिक प्लान पेश करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. ये नया प्लान 61 रुपये का है, जोकि एक डेटा टॉप-अप वाउचर है. इसमें ग्राहकों को 6GB डेटा मिलेगा.
इसी के साथ जियो ने अपने 5G वेलकम ऑफर को 85 शहरों के सभी ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया है, जहां कंपनी ने अपनी 5जी सर्विस को अब तक पेश किया है. कंपनी ने सोमवार को भी 10 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.ये 10 नए शहर आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, (उत्तर प्रदेश), तिरुपति, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), कोझीकोड, त्रिशूर (केरल), नागपुर और अहमदनगर (महाराष्ट्र) हैं. अब तक ग्राहकों को ग्राहको को केवल 5G इनेबल्ड डिवाइस और 239 रुपये से ऊपर के पैक में ही जियो वेलकम ऑफर का फायदा दिया जा रहा था.
जियो के इस नए 5G डेटा प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एक्टिव प्लान के बराबार की वैलिडिटी मिलेगी. ग्राहकों को इस प्लान में टोटल 6GB डेटा ऑफर किया जाएगा. डेटा पैक की कीमत 61 रुपये रखी गई है और ये प्लान 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले प्लान में लागू होगा.आपको बता दें कि फिलहाल जियो और एयरटेल द्वारा ही देश के चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क ऑफर किया जा रहा है. दोनों ही कंपनियों धीरे-धीरे देशभर में 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं।