मध्यप्रदेश की सिर्फ 27 साल की एक बैगा आदिवासी महिला लहरी बाई ने वह कर दिखाया है, जो बड़े बड़े रिसर्चर्स न कर पाए. उन्होंने एक-एक कर पूरे 150 किस्मों के दुर्लभ अनाजों का एक बीज बैंक बनाया है, वह भी अपने छोटे से झोपड़े में. आज वह भारत की Millet Ambassador हैं.