पनामा सिटी. पनामा के पश्चिमी हिस्से में बुधवार तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से कम से 39 प्रवासियों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि बस में सवार यात्री किन देशों के नागरिक थे। बस में 66 प्रवासी सवार थे
पनामा के राष्ट्रीय आव्रजन सेवा की निदेशक समीरा गोजैन ने कहा कि बस खड़ी चढ़ाई वाले राजमार्ग पर एक अन्य बस से टकरा गई, तभी यह दुर्घटना हुई। पिछले करीब एक दशक में पनामा में हुई यह सबसे भीषण दुर्घटना है, जिसमें प्रवासियों की जान गई है।