Congress Plenary Session : खुशी है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मेरी पारी का अंतिम पड़ाव, क्या सोनिया गांधी ने कर दिया…राजनीतिक संन्यास का इशारा?

Congress Plenary Session Day-2 : कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने संबोधित किया है। इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भी कई बाते कहीं। सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार और आरएसएस ने स्वायत्त एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है। सोनिया गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दोस्तों के लिए देश चला रहे हैं।



अधिवेशन में शामिल प्रतिनिधियों द्वारा राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सत्र के दौरान सोनिया के लिए एक ‘धन्यवाद’ बयान भी पढ़ा गया।

कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन: दूसरा दिन

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी ने रायपुर में चल रहे कांग्रेस महाअधिवेशन में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर आज के सत्र की शुरूआत की। pic.twitter.com/J8KJkMl9hh

क्या -क्या बोलीं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। इसने चंद व्यापारियों को फायदा पहुंचाकर आर्थिक तबाही मचाई है।

उन्होने कहा कि मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : फगुरम चौकी पुलिस ने महुआ शराब के साथ 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

Our victories in 2004&2009 along with the able leadership of Dr Manmohan Singh gave me personal satisfaction but what gratifies me most is that my innings could conclude with the Bharat Jodo Yatra, a turning point for Congress: Cong MP & UPA chairperson Sonia Gandhi in Raipur https://t.co/EPG2ByMUrf pic.twitter.com/irStn2XzPY

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 25, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण कर की दिन की शुरुआत
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज के कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे। इस दौरान खास चर्चा प्रियंका गांधी के स्वागत में सड़क पर बिछाए गए गुलाब के फूलों की है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : लूट का आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!