क्रिकेट : टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग, 87 साल पुराना रिकॉर्ड को भी तोड़ा, इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया, जानिए…

क्रिकेट अपडेट : ICC ने 22 फरवरी को टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग को जारी किया है. टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह 40 साल के जेम्स एंडरसन का पहला स्थान हासिल करना है. जेम्स एंडरसन ने इसी के साथ 87 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसमें वह सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.



ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारत के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब वह नंबर 1 गेंदबाज के स्थान से तीसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं, वहीं रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अभी भी कायम हैं, जिनके पास 864 रेटिंग अंक है.

error: Content is protected !!