जांजगीर-चाम्पा. चांपा से लगे बहेराडीह गांव के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में पहली बार मिल्की मशरूम का उत्पादन करने का किसानों एवं महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण देने वाले किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि पहली बार मिल्की मशरूम का उत्पादन करने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण में किसानों के साथ महिलाओं ने भी प्रशिक्षण लिया.
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आगामी दिनों में और किसानों को भी मिल्की मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाएगा.