Janjgir Big Update : Ishika Sharma Murder Case : जिस पर भरोसा किया, उसने ही भरोसे का खून कर दिया, हत्या की संगीन वारदात के बाद परिजन सदमे में, घर का सदस्य बनकर रहने वाले युवक ने ही रची थी हत्या की साजिश, 2 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, हत्या की संगीन वारदात को उसने और उसके दोस्त ने क्यों अंजाम दिया… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी और यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. आरोपी युवक रोहन पांडु ने 4 दिन पहले ही युवती की हत्या की साजिश रच ली थी. रविवार की रात अपने दोस्त को बुलाया और युवती को मौत के घाट उतार दिया. युवती के पहने और घर में रखे जेवरात, 3 मोबाइल, स्कूटी को लेकर भाग गया था. पुलिस ने इशिका मर्डर केस को 24 घण्टे में सुलझा लिया है.युवक रोहन पांडु इस बात को लेकर नाराज था कि युवती, अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती थी और उसने युवती को मना भी किया था. पत्रकार गोपाल शर्मा ने युवक को घर के सदस्य के तौर पर रखा था, लेकिन युवक ने उनके भरोसे का खून कर दिया और अपने हाथ को खून से रंग डाला. पुलिस ने आरोपी रोहन पांडु और राजेंद्र सूर्या को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, बिलासपुर जिले के भदौरा गांव के रहने वाले रोहन पांडु का युवती इशिका शर्मा से 6 साल से पहचान थी और उसका, इशिका के घर आना-जाना था. इशिका शर्मा, किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती थी. इस बात पर युवक रोहन पांडु का युवती इशिका शर्मा से विवाद भी हुआ था. बार-बार ऐसी स्थिति बनने से युवक नाराज था और अपने गांव भदौरा के दोस्त राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था, जिसके गृहप्रवेश कार्यक्रम में भी युवक रोहन पांडु शामिल हुआ था. उसके शातिर दिमाग में युवती इशिका को सबक सिखाने की बात चल रही थी, जिसके बाद उसने अपने दोस्त राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया था.रविवार 12 फरवरी को पत्रकार गोपाल शर्मा, अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे और जांजगीर के घर में इशिका शर्मा, उसका भाई आर्यन और युवक रोहन पांडु था. रात 10 बजे उसने अपने दोस्त राजेन्द्र सूर्या को बुलाया और पहले शराब पी. युवक रोहन पांडु, नींद की गोली लेकर पहुंचा और रात के भोजन में मिला दिया, जिसे इशिका शर्मा और आर्यन ने खाया, फिर वे बेहोशी में चले गए थे.रात में 12 बजे के बाद युवक रोहन पांडु और राजेंद्र सूर्या ने युवती इशिका शर्मा का गला दबाकर की हत्या की. फिर युवती के पहने अंगूठी, घर में रखे ज्वेलरी, 3 मोबाइल और स्कूटी को लेकर भाग गया. वारदात के बाद आरोपी युवक रोहन पांडु, सक्ती से होते हुए रायगढ़ पहुंचा, वहीं आरोपी राजेन्द्र सूर्या अपने गांव भदौरा लौट गया.इधर, 13 फरवरी सोमवार को पत्रकार गोपाल शर्मा ने कोरबा से घर फोन किया तो बेटे और बेटी ने फोन नहीं उठाया तो पड़ोस के एक व्यक्ति को फोन करके घर जाने को कहा. जब वह व्यक्ति घर गया तो बेटे आर्यन का कमरा बन्द था.इसकी जानकारी गोपाल शर्मा ने पुलिस को दी, फिर मौके पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची थी और इसके बाद एसडीओपी भी पहुंचे थे. घर के बेड पर इशिका शर्मा की डेडबॉडी पड़ी होने की सूचना के बाद मौके पर एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना किया था. फिर शाम तक FSL और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. यहां पुलिस ने जांच शुरू की और पंचनामा कर शव को मर्च्युरी भिजवाया था.मंगलवार की सुबह 14 फरवरी को जिला अस्पताल में युवती इशिका शर्मा के शव का महिला डॉक्टर समेत 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया था. शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी. इस पर जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.इधर, रायगढ़ पहुंचने के बाद युवक रोहन पांडु ने अपने बाल कटाए और हुलिया बदला. फिर वह हसौद होते हुए शिवरीनारायण से तिल्दा पहुंचा. फिर वह कवर्धा पहुंचा. यहां से मुंगेली पहुंचने पर पुलिस की टीम ने आरोपी युवक रोहन को दबोच लिया.युवती इशिका शर्मा की हत्या के गम्भीर मामले को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने एडिशनल एसपी अनिल सोनी के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की 4 टीम बनाई थी और रायगढ़, बिलासपुर, तिल्दा टीम गई थी.आखिरकार, पुलिस की टीम ने आरोपी रोहन पांडु को मुंगेली के पंडरिया में पकड़ लिया. आरोपी रोहन पांडु को यह बात नागवार गुजरती थी कि इशिका शर्मा, किसी व्यक्ति से फोन पर करती थी और फिर उसने, अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.



हत्या की घटना के पहले दोनों आरोपी ने शराब भी पी थी और उस 6 साल के भरोसे का भी उसने खून कर दिया. दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं, लेकिन वारदात ने सवाल भी छोड़ दिया है, किसी पर भरोसा करने पर, क्या ऐसी सजा मिलती है ?

error: Content is protected !!