JanjgirChampa Big News : 19 दिन के दूधमुंहे बच्चे को छोड़ मां ने लगाई फांसी, जांच में जुटी मुलमुला पुलिस, महिला ने साल भर पहले किया था प्रेम विवाह, परिजन ने लगाया आरोप…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पौना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 19 दिन के दूधमुंहे बच्चे को छोड़ मां ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचकर मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के लिए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला के परिजन ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, प्रताड़ना का आरोप लगाया है. 11 महीने पहले पति-पत्नी ने लव मैरिज कर शादी की थी.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पौना गांव की नवविवाहिता पूनम लहरे ने अज्ञात कारण से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के कुछ देर पहले अपने 19 दिन के दूधमुंहे बच्चे को अपनी सास को देकर कमरे में सोने चली गई. कुछ देर बाद जब बच्चा रोया तो उसकी सास ने अपनी बहू को बच्चे को देने जा रही थी, तब महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने शव को नीचे उतरवाया और घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल, मृतक महिला के परिजन बयान लिया जा रहा है. पोस्टमार्टम से मौत का खुलासा हो पायेगा. मृतक महिला के परिजन ने मृतक के पति और परिवार के लोगों पर मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना का आरोपी लगाया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

error: Content is protected !!