जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के सरहर गांव की मानस मंडली को छग राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी मानस गायकों को सम्मानित किया है. इ
स दौरान उन्होंने टीम के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए मानस गायन प्रतियोगिता की शुरुआत की है. यह गौरव की बात है कि ग्राम स्तर पर मानस गायन करने वालों की पहचान राज्य स्तर पर हुई है. सम्मान मिलने से मानस मंडली के सदस्यों ने खुशी व्यक्त किया है.