JanjgirChampa News : एमसीआई उत्तीर्ण कर एम.बी.बी.एस डिग्री हासिल की देवेश ने, प्रथम प्रयास में मिली सफलता

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के ग्राम नरियरा निवासी दादा स्वर्गीय जीतन सिंह दादी अंबे देवी सिंह के सुपौत्र, अशोक कुमार सिंह एवम शैलजा सिंह के सुपुत्र देवेश सिंह(बिट्टू) ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विदेश में एम बी बी एस करने वालो को देश में मेडिकल प्रेक्टिस करने के लिए आयोजित की जाने वाले परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए है,



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

बता दें, मारी स्टेट यूनिवर्सिटी रूस से सन 2016 से 2022 में एम बी बी एस किया है, भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा 20 जनवरी को आयोजित और 3 फरवरी को परिणाम घोषित किया गया, जिसमे देवेश ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है.

error: Content is protected !!