JanjgirChampa News : एमसीआई उत्तीर्ण कर एम.बी.बी.एस डिग्री हासिल की देवेश ने, प्रथम प्रयास में मिली सफलता

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के ग्राम नरियरा निवासी दादा स्वर्गीय जीतन सिंह दादी अंबे देवी सिंह के सुपौत्र, अशोक कुमार सिंह एवम शैलजा सिंह के सुपुत्र देवेश सिंह(बिट्टू) ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विदेश में एम बी बी एस करने वालो को देश में मेडिकल प्रेक्टिस करने के लिए आयोजित की जाने वाले परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए है,



इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

बता दें, मारी स्टेट यूनिवर्सिटी रूस से सन 2016 से 2022 में एम बी बी एस किया है, भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा 20 जनवरी को आयोजित और 3 फरवरी को परिणाम घोषित किया गया, जिसमे देवेश ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!