नई दिल्ली. Kia Car Price Hike: किआ के कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसी महीने यह काम निपटा लें। मीडिया रिपोर्ट्स वाहन निर्माता किआ इंडिया (Kia India) की गाड़ियां एक मार्च से महंगी होने जा रही हैं। इस बढ़ोतरी में किआ सेल्टोस, सोनेट एयर कैरेन्स कार को शामिल किया गया है। बता दें कि आरडीई-अनुरूप इंजनों की शुरुआत के कारण भारत में सभी किआ कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।
Kia Seltos
किआ सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 40 हजार रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये अधिक खर्च करना होगा। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है। यह कार1.5-लीटर डील, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है।
Kia Sonet
किआ सोनेट को एक मार्च, 2023 या इसके बाद खरीदने पर इसके पेट्रोल मॉडल के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, डीजल वेरिएंट के लिए अतिरिक्त 45,000 रुपये देने पड़ेंगे। किआ सोनेट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम को जोड़ा गया है।
Kia Carens
किआ कैरेन्स MPV के पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल वेरिएंट्स की एक्स -शोरुम कीमत 45,000 रुपये से बढ़ा दी गई है। किआ कैरेन्स की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपए के बीच है।
Carens को पांच ट्रिम्स में लिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस शामिल हैं। वहीं, सीटींग कपैसिटी के रूप में इसमें छह और सात सीटर विकल्प मिलता है। इस कार में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।