महिला आईपीएल की चाह रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार ख़त्म हो गया हैं। इसी महीने के 13 फरवरी को महिला आईपीएल यानी डब्लूपीएल के लिए नीलामी होगी। इस नीलामी में 409 खिलाड़ियों पर 90 स्थानों के लिए बोली लगेगी। बीसीसीआई ने यह भी साफ़ कर दिया हैं की लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में ही होंगे।
बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग की लिस्ट जारी करते हुए खिलाड़ियों के नामों का भी ऐलान कर दिया हैं। इस बारे में बताया गया हैं की बोली में सहमिल होने वाले 24 महिला क्रिकेटर्स ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा हैं। यानी इनकी नीलामी 50 लाख रुपये से शुरू होगी। 10 भारतीय खिलाड़ियों की यह बेस प्राइस है। वहीं 14 विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। इस कैटेगरी में जिन भारतीय खिलाडियों का नाम हैं उनमे हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह शामिल हैं।
आपको बता दें कि इस साल पहली बार होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जिन खिलाडियों की बोली लगाईं जाएगी उनमे छत्तीसगढ़ की तीन महिला क्रिकेटर भी शामिल होंगी। इसमें दो सगी बहने यशी पांडेय और शिवी पांडेय के साथ ऐश्वर्या सिंह को शार्ट लिस्ट किया गया है। सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपये रखी गई है। ये तीनों अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। यशी और शिवी छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। दोनों बचपन से खेल रही हैं। बिलासपुर की रहने वाली दोनों खिलाडि़यों ने छत्तीसगढ़ को कई मुकाबले जिताए हैं। इनके पिता प्राचार्य हैं। बचपन में खेल में उनकी मदद करते थे।