नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत में अपनी गजब की अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राजेंद्र कुमार ने करीब 4 दशक तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन शुरुआत में उन्हें ये सफलता नहीं मिली थी. फिर 60 के दशक के शुरुआत में उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर एक बंगला खरीदा, जिसे भूत बंगला कहा जाता था. बाद में ये बंगला राजेश खन्ना ने खरीद लिया और उनकी किस्मत भी चमक उठी.
राजेंद्र कुमार जब एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे,तो उनके पास महज 50 रुपये थे. ये 50 रुपये भी एक्टर ने अपने माता पिता से मिली घड़ी को बेंच कर पाए थे. मुंबई आते ही उन्होंने सबसे पहले डायरेक्टर एचएस रवैल के साथ बतौर सहायक के तौर पर काम किया. उस वक्त उन्हें 150 रुपये मिला करते थे. इसके बाद साल 1950 में उनकी पहली फिल्म ‘जोगन’ रिलीज हुई.
भूत बंगले से चमकी राजेंद्र कुमार की किस्मत
करियर की पहली फिल्म करने के बाद भी उन्हें इस वक्त भी बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 60 के दशक में जब एक्टर ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक बंगला खरीदा था, उसके बाद ही उनकी किस्मत का सितारा चमका था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी थी. लेकिन इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपना बंगला राजेश खन्ना को बेच दिया था.
भूत बंगले ने राजेश खन्ना को बनाया था सुपरस्टार
राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त राजेश ने लगातार 15 हिट फिल्में दी थीं. उन्हें इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टरा भी कहा जाता है. उस दौरान अफवाह थी कि राजेश खन्ना को ये स्टारडम एक भूत बंगले को खरीदने के बाद ही मिला है. दरअसल, राजेश खन्ना ने ये भूत बंगला राजेंद्र कुमार से खरीदा था. राजेंद्र कुमार जब ने जब इसे खरीदा था तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी फिर अचानक उनके करियर में ब्रेक लग गया और उन्होंने यह बंगला राजेश खन्ना को 60 हजार में बेच दिया था.
90 करोड़ में बिका था राजेश खन्ना बंगला
राजेश खन्ना ने इस बंगले का खरीदने के बाद उसका नाम आशीर्वाद रखा था. राजेश खन्ना ने जब ये बंगला खरीदा तो वह भी राजेंद्र कुमार की तरह सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगे थे. इसी बंगले में शादी करके काका डिंपल कपाड़िया को भी लाए थे. लेकिन सिर्फ अच्छा ही नहीं राजेश खन्ना ने इसी बंगले में बुरा वक्त भी देखा. उस दौर में राजेश खन्ना का सिक्का चलता था. लेकिन अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में आने के बाद राजेश खन्ना का स्टारडम देखते ही देखते खत्म हो गया. अपनी जिंदगी के आखिरी पल भी राजेश खन्ना ने इसी बंगले में गुजारे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना के इस दुनिया से जाने के 2 साल बाद इस बंगले को बिजनेसमैन शशि करण शेट्टी ने 90 करोड़ रुपए में खरीद लिया था.