सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के फगुरम में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सतनाम सेवा संस्थान आश्रम में अहाता निर्माण का भूमिपूजन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने किया है.



इस दौरान विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि काफी समय से इसकी मांग थी, जिसके बाद प्रयास कर राशि स्वीकृति कराई गई है. अभी भूमिपूजन हो गया है और जल्द निर्माण पूरा हो जाएगा.
इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह
इस बीच मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा के अध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले समेत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.






