सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव में युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा शामिल हुए और क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों के साथ आयोजकों का उत्साह बढ़ाया.
यहां विधायक केशव चंद्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर श्रीफल चढ़ाया. तत्पश्चात मैदान में फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक केशव चंद्रा ने क्रिकेट भी खेला और कमेंटेटरों के साथ मिलकर कमेंटरिंग भी की.
इस दौरान विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि घिवरा गांव के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह एक सराहनीय पहल है. युवा साथियों ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वारा केवल शारीरिक स्वस्थता ही नहीं, बल्कि भाईचारा बढ़ाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने-समझने का अवसर प्रदान करने का कार्य किया है. साथ ही आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है. घिवरा गांव के इस मैदान से शारीरिक लाभ लेकर बहुत से युवा, सेना और पुलिस में रोजगार के अवसर भी प्राप्त किए हैं.
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल वर्मा, नंदेली गांव के सरपंच प्रतिनिधि यागेंद्र चंद्रा, आकाश चंद्रा, मानसिंह कुर्रे, गणपत दिव्य, लक्ष्मीनारायण कुर्रे, लक्ष्मीप्रसाद वर्मा, लकेश्वर, दिनेश वर्मा, फिरन दिव्य, गुरुभगत, नकुल, भूपेंद्र कश्यप, मुकेश सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.