‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में यह शो शामिल रहता है। पिछले कुछ दिनों में कई एक्टर्स शो को छोड़कर चले गए। इससे दर्शकों को काफी निराशा भी हुई है। पहले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहा फिर टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकट भी बाहर हो गए। राज ने एक पोस्ट लिखकर इसे कन्फर्म किया। आखिरकार अब मेकर्स को नया टप्पू मिल गया है।
हुई इस एक्टर की एंट्री
टप्पू का किरदार अब एक्टर नीतीश भलूनी निभाएंगे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश ने शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही वह टप्पू के किरदार में शो में दिखाई देंगे। हालांकि शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नही की है। गौरतलब है कि नीतीश इससे पहले टीवी शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना‘ में दिखाई दिए थे।
5 साल तक राज ने किया काम
राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से साल 2017 में जुड़े थे। उनसे पहले टप्पू का रोल भव्य गांधी ने निभाया था। बीते दिसंबर महीने में राज ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वह शो छोड़ रहे हैं। वह 5 साल तक इससे जुड़े रहे।
कई एक्टर्स ने छोड़ा शो
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से कई एक्टर्स बाहर हो गए। इनमें मोनिका भदोरिया, दिशा वकानी, भव्य गांधी, नेहा मेहता, झील मेहता, निधि भानुशाली, गुरुचरण सिंह और शैलेश लोढ़ा हैं। डायरेक्टर मालव राजदा, जो शुरुआत से शो का हिस्सा रहे थे उन्होंने भी बीच में अलविदा कह दिया।