ईशा देओल ने जब पहली बार सौतेली मां के घर रखा कदम, हेमा मालिनी और बेटियों की एंट्री थी बंद, फिर क्यों टूटा नियम

नई दिल्ली: तलाक के बाद जब किसी के पिता या मां दूसरी शादी करते हैं, तो परिवार में काफी जटिल हालात पैदा हो जाते हैं, हालांकि कई बार सौतेले रिश्ते आपका अहम सहारा बनकर उभरते हैं और मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं. अगर रिश्तों में प्यार और सम्मान है, तो यह मायने नहीं रखता कि कौन सगा है और कौन सौतेला. प्यार और सम्मान का यही अटूट बंधन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के दो परिवारों के बीच है.



74 साल की हेमा मालिनी की बेटियों ईशा-अहाना और उनकी सौतन प्रकाश कौर के बच्चों सनी देओल-बॉबी देओल के बीच अच्छे रिश्ते हैं और चारों हमेशा एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं. उदाहरण के लिए, सनी देओल ने जब 2019 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था, तब ईशा ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी थी, हालांकि हेमा मालिनी शादी के 40 साल बाद भी पति धर्मेंद्र के पहले घर नहीं गईं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

एक्ट्रेस की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के अनुसार, हेमा मालिनी के परिवार के किसी शख्स को धर्मेंद्र के पहले घर में आने की अनुमति नहीं थी, पर यह परंपरा एक बार ईशा देओल ने तोड़ी थी, वह भी अपने सौतेले भाई सनी देओल की मदद से. जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत देओल 2015 में बीमार पड़ गए थे, तब ईशा ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद सनी देओल ने उनकी मुलाकात की व्यवस्था की थी.

भाई सनी देओल ने अंकल अजीत देओल से मिलने में की मदद
ईशा ने अजीत अंकल के साथ अपने रिश्ते और उनसे मुलाकात में सनी देओल के मदद के बारे में बताया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईशा देओल ने किसी इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं अपने अंकल (अजीत देओल) से मिलना चाहती थी और अपना सम्मान जताना चाहती थी. वे मुझे और अहाना को बहुत प्यार करते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

हम अभय के भी बेहद करीब हैं. हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था. वे अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे मिल सकें. इसलिए मैंने सनी भाई को कॉल किया और उन्होंने मुलाकात की व्यवस्था की.’

सौतेली मां प्रकाश कौर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
41 साल की ईशा देओल ने अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से मुलाकात का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘मैंने उनके पैर छुए और वे आशीर्वाद देने के बाद वहां से चली गईं.’ ईशा देओल को जब भरत तख्तानी से शादी किए 8 साल हो गए थे, तब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अभय देओल भाई से जुड़े रीति-रिवाज निभाते नजर आए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!