Accident Big News : म‍िनी ट्रक में फंसी बाइक, 20 मीटर तक घसीटा, परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की मौत

उन्नाव. मौरावां में परीक्षा देने जा रहे दसवीं के दो छात्र ओवरटेक की कोशिश में सामने से आ रहे मिनी ट्रक में बाइक समेत घुस गए। ट्रक के आगे के हिस्से में बाइक फंसने से वह 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। ज‍िससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।



मौरावां कस्बे के चौधरिनटोला निवासी 17 वर्षीय अमित पुत्र दिवंगत शिवशंकर कटियार व 16 वर्षीय करन पुत्र दिवंगत बसंत दसवीं के छात्र थे। शुक्रवार सुबह दोनों एक बाइक से हिलौली स्थित नव चेतना इंटर कालेज परीक्षा देने जा रहे थे।

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

मौरावां-हिलौली मार्ग पर घसिलावनखेड़ा के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गए। बाइक डीसीएम के आगे के हिस्से में नीचे घुस गई और 20 मीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

सड़क पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने स्वजन को हादसे की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमित कटियार के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वह परिवार के किसी सदस्य की बाइक लेकर परीक्षा देने के लिए साथी के साथ निकला था।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Truck Accident : अनियंत्रित होकर कोयला से लोड ट्रेलर वाहन डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर गया. हादसे में ड्राइवर को आई चोट, सारागांव ओवरब्रिज के पास का मामला...

error: Content is protected !!