‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ ने OTT पर दी दस्तक, जानिए कैसे और कहां देखें ये सुपरहिट फिल्म

Avatar 2 OTT: फिल्मी पर्दे पर 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water)’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने में जरा सी भी कमी को नहीं छोड़ा. हालांकि बहुत से इंडियन्स ओटीटी व्यूअर्स (Indians OTT Viewers) ने अभी तक इस शानदार फिल्म (Movie) का मजा नहीं लिया है. ऐसे ही तमाम दर्शकों अब बहुत जल्द इस मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मजा ले सकेंगे.



 

 

 

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
ओटीटी पर इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स इस ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ को  पर जाकर देख सकते हैं. ऐसे इस वजह से है कि ये फिल्म अभी रेंट पर अवेलेबल है. इस फिल्म को व्यूअर्स यूट्यूब (YouTube) और आईट्यून्स (iTunes) पर खरीद सकते हैं, जिसकी हाई डेफिनेशन कीमत 850 और स्टैंडर्ड डेफिनेशन वर्जन की कीमत 690 है. इसके साथ डिजिटल वर्जन में पर्दे के पीछे की भी कुछ खासियत देखने को मिलेंगी. इंडियन्स व्यूअर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बेहतरीन फिल्म का काफी दिनों से वेट था. अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म होगा.

 

देखिए..

https://www.instagram.com/reel/CqVdNHFOSQp/?igshid=MDJmNzVkMjY=

 

 

 

अवतार का है सीक्वेल

आपको बता दें कि ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ जेम्स कैमरून की साल 2009 में आई ‘अवतार (Avtar)’ का सीक्वेल है. पहले पार्ट के हिट होने के बाद से ही दुनियाभर में जेम्स कैमरून की फिल्में पसंद करने वाले तमाम दर्शक इसका वेट कर रहे थे.

 

 

बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water)’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत ही शानदार कारोबार (Business) किया है. इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया है. आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म (Movie) को 7.8 की रेटिंग से नवाजा है.

error: Content is protected !!