Bholaa Film : हीरोइन को मिले 25 लाख तो हीरो को मिले पूरे 30 करोड, जानिए “भोला” फिल्म की स्टार कास्ट की फीस

अजय देवगन ज्यादातर रोहित शेट्टी की फिल्मों में ही नजर आते हैं या हम ऐसा भी कह सकते हैं कि रोहित शेट्टी की फिल्मों की वजह से अजय देवगन एक सुपरस्टार बन चुके हैं. उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी स्टार्ट कर लिया है. आपको बता दें कि इस हफ्ते एक हाई बजट फिल्म भोला ( bhola film ) भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू और अमाला पॉल भी नजर आएंगी. आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. जो भी एक्शन फिल्मों का शौकीन है उसे इस फिल्म का बड़ा बेसब्री से इंतजार था.



जहां एक ओर इस फिल्म के संगीत की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की स्टोरी भी लोगों को काफी ज्यादा लुभा रही है. अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन कर पाएगी, इस बात का पता तो 1 हफ्ते बाद ही चलेगा.

फिलहाल हम आपको यह बताने वाले हैं कि इस फिल्म में किस स्टार ने कितनी फीस की डिमांड की थी. हालांकि भोला फिल्म का बजट काफी ज्यादा था. यूं तो हर किसी स्टार की पूरी सही जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन कुछ स्टार की फीस का पता चल गया है कि उन्होंने मेकर से कितनी फीस की डिमांड की थी.

आपको बता दें कि इस फिल्म का लीड रोल निभाने के लिए अजय देवगन को साइन किया गया था. अजय देवगन ने फिल्म के लिए ₹30 करोड़ लिए थे. वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की हीरोइन यानी अमाला पॉल को देखा जाए तो उन्हें अजय देवगन के मुकाबले बहुत कम रकम मिली है.

तब्बू को मिले चार करोड़
जहां एक ओर इस फिल्म के हीरो के लिए फीस काफी ज्यादा थी. वहीं दूसरी ओर अगर फिल्म की हीरोइन का देखा जाए तो उनकी फीस काफी कम है.

आपको बता दें कि तब्बू ने इस फिल्म को सिर्फ चार करोड़ में साइन कर लिया. वहीं दूसरी ओर संजय मिश्रा को ₹50 लाख मिले थे तथा दीपक डोबरियाल की फीस ₹65 लाख थी. फिलहाल देखा जाए तो साल 2023 में अब तक जितनी फिल्म आई है उन फिल्मों के बीच क्या भोला फिल्म चल पाएगी या उन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी. यह तो फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा.

error: Content is protected !!