बड़ी खबर : अपात्र लोगों के दे दिया सरकारी जमीन का पट्टा, 3 तहसीलदार समेत 19 लोगों पर केस दर्ज

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ा मामला सामने आया है. मुरैना से फर्जी पट्टे बांटने का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, ग्वालियर EOW ने ढाई करोड़ की सरकारी जमीन पर अपात्र लोगों को पट्टे देने के मामले में केस दर्ज किया है। बताया गया कि EOW ने 3 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, पटवारी, रीडर उप पंजीयक पर केस दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार 3 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, पटवारी, रीडर उप पंजीयक पर फर्जी पट्टा बांटने का आरोप लगा है. इसके साथ ही फर्जी पट्टा हासिल करने वाले 13 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि मुरैना तहसील के कैलारस तहसील में ये फर्जी पट्टे बांटे गए थे. जांच में पाया गया कि 2005 से 2016 के बीच अपात्र लोगों को ये पट्टे बांटे गए थे. इस मामले में फिलहाल 3 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, पटवारी, रीडर उप पंजीयक पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!