Champa Accident : रेलवे स्टेशन चांपा के पास खड़ी टावेरा गाड़ी को KTM बाइक चालक ने मारी ठोकर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, KTM बाइक चालक के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन के पास खड़ी टावेरा गाड़ी को KTM बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया है.



मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने KTM बाइक चालक के खिलाफ IPC की धारा 279 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट में डूमरलाल गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि वह चांपा के रेल्वे स्टेशन के पास टावेरा गाड़ी को खड़ी कर बैठा था, तभी KTM बाइक चालक गोलू देवांगन, अपनी बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से आकर ठोकर मार दिया, जिससे टावेरा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी KTM बाइक चालक गोलू देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!