छत्तीसगढ़ : फर्जी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, दे रहा था ठगी की वारदात को अंजाम, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे… पढ़िए…

बिलासपुर. खुद को राजस्व मंत्री का पीएसओ बताकर दो महिलाओं से शादी कर उनके पैसो में अय्याशी करने वाले नकली हेड काॅस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी का नाम यज्ञ कुमार यादव है और तखतपुर के ग्राम भैराकछार का रहने वाला है।



दरअसल, बिलासपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक खुद को मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर लोगों से ठगी कर रहा है। इस सूचना के बाद एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू और तखतपुर थाना की टीम को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम भैराकछार में वर्दी पहनकर घूम रहे आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पुलिस कांबेट वर्दी, दो नग आइडी कार्ड, लाईटर गन, पिस्टल होलेस्टर कवर जब्त किया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में 'कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम' 13 मार्च को, ख्यातिलब्ध कवि होंगे शामिल

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जूनापारा तखतपुर का रहने वाला है और उसने पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद धोखे से उसके साथ शादी कर ली। शिक्षिका के पैसे से मंहगी कार खरीदी और नकली वर्दी पहनकर पुलिस का रौब दिखाता था। आरोपी ने ठगी के रुपये से कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था। इसी तरह यज्ञ कुमार ने एक अन्य बैंककर्मी महिला को भी अपने झांसे में फंसाकर उसके साथ प्रेम विवाह आर्य समाज में किया। आरोपी दोनों महिलाओं को धोखे में रखकर अलग-अलग जगह रहता था। साथ ही दोनों महिलाओं की संपत्ति पर ऐशो आराम करता था। इतना ही नहीं, आरोपी खुद को राजस्व मंत्री जय सिंह का पीएसओ बताकर पुलिस विभाग में उंची पकड़ बताते हुए लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा भी देता था। आरोपी इतना शातिर था कि शादी से पूर्व अपने आपको हेड कांस्टेबल बताया था।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में संचालक दीनदयाल यादव को मिला जंगली पीला गेंदा और बेल का पेटेंट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार को भेजा गया था आवेदन

पुलिस ने यज्ञ कुमार यादव 37 वर्ष के खिलाफ थाना तखतपुर में धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया। साथ ही मौके से आरोपी यज्ञ कुमार यादव के कब्जे से पुलिस कांबेट वर्दी, काले रंग का लांग बुट, बेल्ट, कैप, बैच, दो नग ID Card, एक रबर सील, एक लाईटर गन, पिस्टल होलेस्टर (कवर) को जप्त किया। आरोपी यज्ञ कुमार यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : PIL प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, ट्रेलर ने बाइक सवार असिस्टेंट मैनेजर को कुचला, पहिए में दबकर मौके पर ही मौत, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार

error: Content is protected !!