Chhattisgarh News: गांव में बढ़ता ही जा रहा दहशत का माहौल, डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग..! जानें क्या है माजरा

बलरामपुर. जिले में टाइगर को खौफ कम नहीं हो रहा है। आदमखोर बाघ देर रात को सिंदूर नदी के पास पिपरौल में देखा गया है और लोगों ने इसे अपने कैमरे में भी कैद किया है। बेखौफ होकर टाइगर सड़क के किनारे घूमता हुआ दिखाई दिया है, जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है।



अपनी भूख मिटाने के लिए बाघ ने अभी तक सिर्फ जंगली जानवरों का ही शिकार किया है, लेकिन बाघ के सड़क के किनारे और गांव के करीब पहुंच आने के कारण ग्रामीण बेहद भयभीत हैं। फिलहाल फॉरेस्ट की टीम ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को जंगल ना जाने की सलाह दी है। कुछ कुछ घंटे में ही बाग की लोकेशन लगातार बदल रही है। ऐसे में वन विभाग की टीम के लिए भी बाघ पर नजर रख पाना परेशानी का सबब बन गई है। तस्वीरों में साफ़ देखा जा रहा है कि विशालकाय टाइगर किस तरह से मुख्य मार्ग में घूम रहा है।

error: Content is protected !!