मध्यप्रदेश में इनफ्लुएंजा H3N2 का मिला पहला केस, युवक को घर में ही किया गया क्वारंटाइन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया सतर्क

भोपाल. देश में लगातार कोरोना का नए वैरिएंट H3N2 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, वहीं इस मामले में केंद्र सरकार ने 5 राज्यों की सरकार को चिट्ठी लिखकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, तमिलनाडू जैसे राज्यों में भी इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है, वहीं मध्यप्रदेश में भी H3N2 का पहला मामला सामने आया है.



मध्यप्रदेश में इनफ्लुएंजा H3N2 का पहला केस राजधानी भोपाल में मिला है. संबंधित मरीज ने सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार की शिकायत थी. उसने चार दिन पहले जांच कराई थी. गुरुवार को रिपोर्ट H3N2 पॉजिटिव आई. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही युवक पिछले 15 दिन में किसी ऐसे शहर में गया है, जहां H3N2 के मरीज मिले हैं.

चार दिन पहले बैरागढ़ में रहने वाले 25 साल के युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी। उसके स्वैब का सैंपल इनफ्लुएंजा H3N2 की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजा गया था। युवक को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

error: Content is protected !!