Ashutosh Rana से Nawazuddin Siddiqui तक…हिंदी सिनेमा के वो खूंखार सीरियल किलर जिन्होंने लोगों के दिलों में पैदा की दहशत

लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘दुश्मन’ फिल्म में खूंखार सीरियल किलर बने ‘गोकुल पंडित’ बने आशुतोष राणा का है. एक्टर फिल्म में बड़ी ही बेरहमी से औरतों का रेप करते हैं और फिर उन्हें मार डाल देते हैं.



 

 

उनका ये किरदार आज भी लोगों का डरा देता है.

एक विलेन – इस फिल्म में कॉमेडी से हटकर रितेश देशमुख ने एक विलेन का रोल निभाया था. जो अपनी पत्नी की प्रताड़नाओं से परेशान होकर सीरियल किलर बन जाता है और फिर फिल्म में अपनी पत्नी का गुस्सा महिलाओं को मार कर उतारता है. इस रोल में रितेश की बेहतरीन एक्टिंग ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे.

 

 

मर्डर 2 – इस फिल्म में धीरज पांडेय ने ऐसे सीरियल किलर का रोल निभाया था कि उसे देखकर दर्शकों के दिलों में भी दहशत बैठ गई थी. फिल्म में वो बहुत ही क्रूरता से हत्या करते हैं. एक्टर के इस किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में सबसे खतरनाक खलनायकों में से एक बना दिया था.

 

 

संघर्ष – इस फिल्म में भी आशुतोण राणा ही एक खतरनाक खलनायक के किरदार में नजर आए थे. ये एक ऐसा किरदार था जो इंसान की बलि देकर देवताओं को खुश करता है. एक्टर ने इस रोल से भी दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

 

 

कौन – इस फिल्म लीक से हटकर उर्मिला मातोंडकर ने विलेन का रोल निभाया था. जो सबसे डरावने किरदारों में गिना जाता है. फिल्म में एक्ट्रेस के काम को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

 

 

राघव 2.0 – इस फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सीरियल किलर के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में वो लोगों की हथौड़े से या लोहे का राड से हत्या करते थे. जो देखने वालों की रूह कंपा देता था. इस फिल्म से नवाज के करियर को सफलता की उड़ान मिली थी.

error: Content is protected !!