मैसूर. मैसूर में एक ऐसी जगह हैं, जहां सैकड़ों तोते का बसेरा है. ये तोते रंग-बिरंगे हैं और बेहद ही स्मार्ट भी. यहां स्वामी के इशारे पर ये तोते झूमते हैं. इन तोतों को कई मंत्र याद हैं और ये देश भक्ति गीतों को भी गाते हैं. जो भी यहां पहुंचता है, इन रंग-बिरंगे और स्मार्ट तोतों को देखकर गदगद हो जाता है.