Janjgir News : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने 13 दिवसीय आरसेटी में ‘कस्टम ज्वेलरी’ बनाने की दी जा रही ट्रेनिंग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( आरसेटी ) में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर और आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न प्रकार की कस्टम ज्वेलरी जैसे – बिंदिया, झुमका, कंगन, बाली, चोकर, रानिहार, होम फ्लॉवर सेट, टियारा बहुत सारे फ्लावर सेट बनाने की 18 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.



प्रशिक्षार्थी प्रमिला यादव ने बताया कि हम गांव की महिलाएं, जो धूप में खेती किसानी के दिन में 150 रुपए की रोजी मजदूरी करती थी. अब यहां आरसेटी के जरिये कस्टम ज्वेलरी बनाने की प्रशिक्षण लेकर अलग-अलग प्रकार के डिज़ाइन बनाकर हर दिन घर बैठे 200 से 500 रुपए कमा सकती हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

ट्रेनर राजेश्वरी अग्रवाल ने बताया कि गांव की बेरोजगार महिलाओं को आरसेटी से प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कस्टम ज्वेलरी जैसे कंगन, चूड़ी, बिंदिया झुमका आदि. जिससे यहां प्रशिक्षण ले रही महिलाएं अपने घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकती हैं. अन्य महिलाओं को इससे अच्छी आमदनी हो रही है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

प्रशिक्षण में ललिता पवार, ओम बाई यादव, आंचल प्रधान, ज्ञान बाई प्रधान, गोमती कश्यप, लक्ष्मी तिवारी, प्रमिला यादव, रुकमणी मानिकपुरी, सुशीला यादव, राजकुमारी यादव, सारिका दिनकर, ज्योति घृतलहरे, उत्तरा नवरंग, अरुणा निराला शामिल हो रही हैं.

error: Content is protected !!