जांजगीर-चाम्पा. जिले के दो ब्लॉक के रीपा गौठान की महिलाये इस समय ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में आयोजित दस दिवसीय अचार, पापड़, मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।
संस्थान के डायरेक्टर पेत्रुश ओडेया के मार्गदर्शन पर मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा नवागढ़ ब्लॉक रीपा गौठान पेण्ड्री, बम्हनीडीह ब्लॉक की अफ़रीद और बलौदा ब्लॉक के रसोटा आदि तीन ब्लॉक की बिहान की 19 महिलाओ को 18 मार्च से 27 मार्च तक दस दिवसीय अचार, पापड़ और मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण में रीपा पेण्ड्री गौठान से लछबाई कश्यप, रेखा चौहान, सीमा कश्यप, अमरबाई कश्यप, सुमित्रा कश्यप, उर्मिला कश्यप, दीपिका कश्यप, सविता कश्यप, आदि महिलाये प्रशिक्षण ले रहीं हैं। इसी तरह बम्हनीडीह ब्लॉक की अफ़रीद के रीपा गौठान से राजकुमारी कंवर, रखमणि केवट, सुशीला केवट, विंध्यवासिनी श्रीवास, गुरवारी बाई धीवर, गीता धीवर, मोतिन मरावी, गीता श्रीवास, और बलौदा ब्लॉक के रसोटा से सविता भारद्वाज, सुनीता अनंत और शशि अनंत आदि 19 महिलाये शामिल हैं।