जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापारा मोड़ के पास से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
अजय कुमार कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह खेत में धान देखने गया था और स्कूटी को नवापारा मोड़ के पास खड़ी किया था. जब वह वापस आया तो स्कूटी वहां नहीं थी. इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज़ किया है और जांच में जुटी हुई है.