JanjgirChampa Accident : शादी में कोरबा जा रहे बाइक सवार ससुर-दामाद को पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी ने मारी ठोकर, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल, नवागढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लाक के धुरकोट गांव की छोटी नहर के पास चोरभट्टी से कोरबा शादी में जा रहे बाइक सवार ससुर-दामाद को पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार चालक दामाद श्यामकुमार कश्यप को खरोच आई है, वहीं ससुर आत्माराम को चोट लगी है. घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई है. मौके पर डायल 112 के आरक्षक अनिल कुर्रे, चालक जमुना दास ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लेकर आए. यहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया. मौके से स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया है.



पुलिस से मिली जानकारी कर अनुसार, चोरभट्टी निवासी आत्माराम कश्यप, अपने दामाद श्याम कुमार कश्यप निवासी पोड़ी के साथ चोरभट्टी से कोरबा शादी न्यौता में बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने ठोकर मार दी. इससे दोनों ससुर-दामाद बाइक से गिर गए. ससुर आत्माराम कश्यप को चोट लगी है, वहीं दामाद श्याम कुमार कश्यप को मामूली खरोंच आई है, जिन्हें डायल 112 की टीम इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लेकर गई है. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

error: Content is protected !!