जांजगीर-चाम्पा. अंग्रेजी और देशी शराब का परिवहन करते बलौदा पुलिस ने 2 आरोपी अजय कर्ष, विक्रम यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से अंग्रेजी और देशी शराब को जब्त किया है. साथ ही, शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद खिसोरा गांव के तालाब के पास बाइक सवार 2 युवकों को पुलिस ने पकड़ा. दोनों युवकों अजय कर्ष और विक्रम यादव से पुलिस 50 पाव देशी और 20 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.