JanjgirChampa Arrest : अंग्रेजी और देशी शराब का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई, बाइक भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अंग्रेजी और देशी शराब का परिवहन करते बलौदा पुलिस ने 2 आरोपी अजय कर्ष, विक्रम यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से अंग्रेजी और देशी शराब को जब्त किया है. साथ ही, शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद खिसोरा गांव के तालाब के पास बाइक सवार 2 युवकों को पुलिस ने पकड़ा. दोनों युवकों अजय कर्ष और विक्रम यादव से पुलिस 50 पाव देशी और 20 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!