JanjgirChampa Fraud Arrest : फर्जी पंजीयन कर धान खरीदी में 4 लाख 5 हजार का गबन, फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, आरोपी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर है फरार, इन फरार दोनों आरोपियों की आखिर कब होगी गिरफ्तारी ?

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने धान खरीदी केंद्र कोरबी में 4 लाख 5 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में मनोज अग्रवाल उर्फ डब्बू और जितेंद्र अग्रवाल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. साथ ही, मामले के अन्य 2 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं आरोपी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एसके जोगी और आरोपी खरीदी प्रभारी सह ऑपरेटर विकास सिंह की गिरफ्तारी शेष है. मामले में कुल 6 आरोपी हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि इन फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी आखिर कब तक होगी ?



इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

दरसअल, सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर नोडल कार्यालय जांजगीर के आदेश पर बलौदा शाखा प्रबंधक मुकेश पांडेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूजा अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल और अन्य के द्वारा धान खरीदी केंद्र कोरबी में किसानों का फर्जी पंजीयन कर फर्जीवाड़ा करते हुए 4 लाख 5 हजार रुपये को निकालकर गबन कर धोखाधड़ी की है.

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 468, 471, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. FIR के बाद आरोपियों पतासाजी की जा रही थी और मामले में 2 आरोपी मनोज अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य 2 आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार आरोपीग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एसके जोगी और आरोपी खरीदी प्रभारी सह ऑपरेटर विकास सिंह
की बलौदा पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!