जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी 23 वर्षीय युवक सत्यप्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह नवागढ़ का मेला घूमने आई थी. उसी दौरान गंगाजल गांव का युवक सत्यप्रकाश कश्यप आया और पीड़िता को धाराशिव पेंड्री घुमाकर लाऊंगा कहकर बाइक में बैठा ले जाकर दुष्कर्म किया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 वर्षीय आरोपी युवक सत्यप्रकाश कश्यप को गंगाजल से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.