जांजगीर-चाम्पा. कॉलेज छात्रा से शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी 20 वर्षीय युवक राज वर्मा को गिरफ्तार करके पामगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राज वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 294, 323, 506, 3 (2) (5) ST/SC एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता द्वारा शादी करने के लिए कहने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की थी.
दरसअल, पामगढ़ की पीड़िता कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पार्ट टाइम कपड़ा दुकान में काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात पेंड्री निवासी राज वर्मा से हुई थी. फिर युवक ने शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके लिए युवक ने एक किराए का मकान भी लिया था, जहां दोनों अक्सर मिलते थे. इस तरह 2 साल बीत गया. पीडिता ने शादी करने की बात कही तो युवक ने युवती के साथ मारपीट की और भाग गया. मामले की रिपोर्ट युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से आरोपी युवक राज वर्मा मोबाइल बंद करके फरार हो गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी 20 वर्षीय युवक राज वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.