JanjgirChampa Thief : चोरी की 2 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी शिवकुमार कुम्हार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के घर से पुलिस ने चोरी की 2 बाइक को जब्त किया है. आरोपी शिवकुमार कुम्हार, बिलासपुर जिले के भवराडीह गांव का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, सक्ती जिले के परसापाली गांव के रहने वाले रामेश्वर कंवर ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस को बताया था कि 23 मार्च को वह रसौटा गांव आया था और बाइक को देशी शराब दुकान के पास खड़ी किया था.

इसे भी पढ़े -  Champa News : महिलाओं को मचान पद्धति से सब्जी बाड़ी की जानकारी दे रही पशु सखी पुष्पा यादव, अपने घर की बाड़ी में खुद बनाई चार प्रकार के मचान

ठीक इसी प्रकार बुडगहन गांव के रहने वाले पुरीराम कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च को वह बलौदा के सहकारी बैंक गया था और बाइक को बैंक के सामने खड़ी किया था. जहां से बाइक की चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया था और तफ्तीश में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बलौदा के बस स्टेशन के पास होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे मौके से गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी की 2 बाइक को जब्त किया है.

error: Content is protected !!