Sakti Murder FollowUp : नदी में टाइल्स मिस्त्री की लाश मिलने का मामला, शार्ट PM से हुआ हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो संदेहियों हिरासत में लिया, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम… पढ़िए…

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के गुंजियाबोड़ गांव की सोननदी में टाइल्स मिस्त्री गणेश साहू की लाश मिली थी. 3 दिन से वह लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शार्ट पोस्टमार्टम में टाइल्स मिस्त्री गणेश साहू की मौत गला दबाने से हुई है. मामले में पुलिस के द्वारा दो संदेहियों को हिरासत में लेकर से पूछताछ की जा रही है.



हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि 27 मार्च को गणेश साहू घर से कहीं चला गया था. 28 मार्च को उसकी पत्नी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद गणेश साहू की लाश गांव के सोननदी में मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे. जहां से शार्ट पोस्टमार्टम में गणेश साहू की हत्या गला दबाकर की गई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!