राहुल गांधी ही नहीं, नेहरू-गांधी परिवार के इन नेताओं की भी जा चुकी संसद की सदस्यता… पढ़िए पूरी खबर…

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. जिसके बाद पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन आपको पता दें राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के पहले ऐसे सदस्य नहीं है, जिसकी संसद सदस्यता गई हो. वे इस परिवार के तीसरे व्यक्ति हा जिनकी सदस्यता रद्द की गई है.



सदस्यता गंवाने वाले राहुल तीसरे व्यक्ति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं, जिनको अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी है. इसके पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को भी अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी. साल 2004 में सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं. वह सरकार में किसी पद पर नहीं थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का चेयरमैन बनाया गया था.

सोनिया ने दिया था लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा
विपक्ष ने इसे लाभ का पद बताते हुए राष्ट्रपति से उनकी संसद सदस्यता खारिज करने की मांग की. लाभ के पद को लेकर इससे पहले जया बच्चन की सदस्यता रद्द की जा चुकी थी. ऐसे में दबाव बढ़ता देख, साल 2006 में उन्होंने खुद ही लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया था. हालांकि, बाद में सोनिया रायबरेली से दोबारा चुनाव लड़कर फिर सांसद बन गई थीं.

इंदिरा के खिलाफ राजनारायण पहुंचे थे कोर्ट
साल 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनी थीं. उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के राज नारायण को रिकॉर्ड 11 लाख वोटों से हराया था, लेकिन राज नारायण उनकी इस जीत के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए थे. उन्होंने इंदिरा गांधी पर चुनाव जीतने के लिए गलत तरीके अपनाने और पीएम रहते हुए अपने पद के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था.

error: Content is protected !!